सागर: मृतक का शव ले जाते हुए परिजन। इनसेट में मृतक आरक्षक चेतन।सागर में पीटीएस में पदस्थ आरक्षक की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरक्षक चेतन काहर उम्र 33 साल निवासी नर्मदापुरम (होशंगाबाद) सागर पीटीएस में पदस्थ था। आरक्षक चेतन की शौर्य द्वार पर नाइट ड्यूटी थी।इसी दौरान वह शौर्य द्वार के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। साथियों ने उसे पड़ा देखा तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद आरक्षक चेतन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। वहीं मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई।खबर मिलते ही मृतक के परिवार के लोग सागर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है। परिवार वाले शव लेकर नर्मदापुरम के लिए रवाना हुए। पीटीएस की अधिकारी डॉ. रितू उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरक्षक को हॉर्ट अटैक आया है। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट में आरक्षक की मौत का कारण हॉर्ट अटैक बताया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.