आगरा में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर किशोर का अपहरण कर लिया। ग्रामीणों की भीड़ तमाशबीन बनी रही। यह दुस्साहसिक मामला ताजगंज क्षेत्र के एक गांव का है।यहां एक युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ किशोरी के घर पर हमला कर दिया।आरोपी दीवार चढ़कर घर में घुस गए। किशोरी के परिवार के लोगों को पीटा।गांव के लोग जुट गए, लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं कर सका।आरोप है कि युवक किशोरी को अगवा कर ले गया। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है।आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी को गांव निवासी युवक अरुण परेशान कर रहा है।परिजन का आरोप है कि बेटी डर की वजह से घर से भी नहीं निकल पा रही है।घटना वाले दिन आरोपी घर पर आया।उसके साथ रिश्तेदार भी थे।आरोपी दीवार पर चढ़कर घर में घुस आए।विरोध पर परिवार के लोगों को पीटा। गांव के लोग भी जुट गए, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका।आरोपी किशोरी को घर से खींच ले गए।परिजन चौकी पर शिकायत करने गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आरोप है कि थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है।वह आशा ज्योति केंद्र में है।सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है कि आरोपी घरों से फरार हो गए हैं।उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पीड़िता नाबालिग है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.