ट्रैक्टर-ट्रॉली में डिलीवरीः कई बार फोन करने के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस, ट्रैक्टर में अस्पताल जाते समय प्रसूता ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
शिवपुरी। गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन जिम्मेदारों को लापरवाही के कारण महिलाओं को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक गर्भवती को इसी लापरवाही की सजा भुगतनी पड़ी. एंबुलेंस न मिलने पर चलती ट्रेक्टर-ट्रॉली में प्रसूता की डिलीवरी करवानी पड़ी.
मामला बैरसिया गांव का है, जहां सबीना पति फूलसिंह आदिवासी को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जननी एक्सप्रेस के लिए कई बार फोन लगाए, लेकिन प्रसूता को लेने एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंची। काफी इंतजार के बाद परिजन ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित प्रसव कराने के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र के लिए निकले. जहां रास्ते में ही प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया. बाद में जच्चा-बच्चा को सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन का कहना है कि कॉलेज अनुविभाग में दो एंबुलेंस हैं जिनमें से एक ग्वालियर गई हुई थी. दूसरी किस कारण से प्रसूता को लेने नहीं पहुंची, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मैं कभी बीजेपी नहीं छोड़ी, मुझे निकाला गया था: उमा भारती बोलीं- शिवराज जी से मेरी बात हो गई, मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर, अब राजस्थान और छग से कांग्रेस को बाहर करना है