इंदौर: शनिवार को सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के आला अधिकारियों के साथ जरुरी बैठक की। बैठक में इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तार, लक्ष्मीबाई नगर, गौतमपुरा, मांगलिया, सैफी नगर रेलवे स्टेशनों पर आ रही समस्याओं और विकास कामों की समीक्षा की। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने इंदौर खंड, कोचिंग डिपो इंदौर का निरीक्षण भी किया।इस विषयों पर की गई चर्चासांसद शंकर लालवानी और रेलवे अधिकारियों के बीच इन विषयों पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से – – इंदौर-भोपाल इंटरसिटी को हबीबगंज स्टेशन तक चलाया जाना – उज्जैन-देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस को इंदौर से चलाया जाना। साथ ही सांसद ने इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए रेलवे व स्थानीय विभागों से संयुक्त बैठक के लिए निर्देशित किया है, ताकि काम को गति मिल सके। – मुख्य स्टेशन व पार्क रोड स्थित स्टेशन पर प्लेटफॉर्म व rob के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। – सियागंज साइड पत्थर गोदाम पर नए प्लेटफार्म व rob बनाने के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम को पालिया शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की गई। – इंदौर-दाहोद लाइन में धार तक के टैंडर पूरे हो चुके है, जिनकी जानकारी भी सांसद ने ली। – उज्जैन-इंदौर दोहरीकरण के इलेक्ट्रिफिकेशन की कार्य प्रगति, इंदौर-खंडवा सर्वे के काम के बाद की प्रगति पर चर्चा की। – मांगल्या गांव स्टेशन को ध्यान में रखते हुए मांगलिया-बुधनी प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट करने को लेकर। – चंद्रावती स्टेशन पर लिफ्ट तैयार करने, रेती मंडी के 4 लेन rob के काम, सिंगापुर टाउनशिप डबल लेन अंडर ब्रिज निर्माण के विषय में। – खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में आने-जाने वाली रेल आरक्षण समस्याओं के समाधान को लेकर। इंदौर स्टेशन के विस्तारीकरण में जनप्रतिनिधियों के सुझाव के साथ ही आवश्यक स्टेशनों पर रेलों का स्टॉपेज विषयों पर चर्चा की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.