शिवपुरी: शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मजरा चिनखारी गांव की रहने वाली महिला के साथ युवक ने उस वक्त छेड़खानी कर दी जब वह बकरी चराकर अपने घर वापस आ रही थी। महिला ने इसकी शिकायत भौंती थाना में दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने शनिवार को इसकी एक और शिकायत एसपी से भी दर्ज कराई है।पीड़ित महिला के अनुसार वह बीते रोज अपने गांव मजरा चिनखारी से बकरियों को चराने घर से दोपहर को निकली थी। शाम को जब वह अपने घर बकरियों को लेकर वापस आ रही थी। इसी दौरान सलैया निवासी कल्ला ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो कल्ला ने कट्टा तान दिया और शिकायत ना करने की बात कही।पीड़ित महिला ने बताया की कल्ला उस पर गंदी निगाहें रखता है वह उसके साथ अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। इसके लिए वह कई दिनों से उसका पीछा कर रहा है। घर पहुंच कर उसने सारा घटनाक्रम अपने पति को बताया था। इसकी शिकायत भौंती थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी पर कार्यवाही चाहती है पीड़ित महिला का कहना है कि उसे व उसके पति और बच्चों को कल्ला से जान का खतरा बना हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.