सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर में सीएचसी सिरसिया के दिन बहुरने वाले हैं। अस्पताल को संसाधनों और सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह कार्य पूर्ण होने के बाद डुमरियागंज और इटवा क्षेत्र के मरीजों को नजदीक के अस्पताल में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।शासन की ओर से पीपीपी मॉडल में चयनित करने के अस्पताल को बेहतर बनाने की कवायद शुरू हुई है, जल्द ही सभी सुविधाएं 24 घंटे मिलने लगेगी। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र की दो लाख से अधिक आबादी के इलाज का मुख्य केंद्र सीएचसी सिरसिया है, लेकिन पर्याप्त सुविधाओं के न होने के कारण मरीजों को प्राइवेट और अस्पताल में भागदौड़ करनी पड़ती है। अब यह समस्या बहुत जल्द दूर होने वाली है।अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएंइसमें, जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं मुहैया होनी है, जिससे 24 घंटे इलाज हो सके। इस संबंध में कवायद शुरू हो गई है, जल्द ही अस्पताल में बदलाव और सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत अस्पताल का चयन हुआ है। इससे कई सुविधाएं बढ़ जाएंगी। इस संबंध में कागजी लिखा पढ़ी शुरू हो गयी है, जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.