लुधियाना: मरने वाली मनदीप की पति सुखपाल सिंह के साथ फाइल फोटो।पंजाब के जिला लुधियाना के कस्बा खन्ना के समराला रोड़ पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थतियों में मिला। घटना पंजाबी बाग की बताई जा रही है। महिला का पति पूर्व सैनिक है। मरने वाली महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनका दामाद सुखपाल उनकी बेटी से अकसर मारपीट करता रहता था।परिवार में झगड़ा चलता रहता था। मरने वाली महिला की पहचान मनदीप कौर के रूप में हुई है। मनदीप कौर के पिता बलजीत सिंह ने कहा कि बेटी मनदीप के शरीर पर गंभीर चोट लगी है।परिवार के सदस्यों ने कहा कि बेटी की हालत बिगड़ती देख वह खुद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बलजीत सिंह ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं था कि उनका दामाद बेटी से मारपीट न करता हो। बेटी कई बार तो बता देती थी कि पति झगड़ा करता है, लेकिन कई बार बात को दबा देती थी।मनदीप कौर। (फाइल फोटो)दिमाग की नस फटीपिता बलजीत सिंह ने बताया कि बेटी को रविवार रात को पीटा गया है। बेटी के दिमाग में चोट लगी थी जिस कारण इसकी दिमाग की नस फट गई है। दामाद झूठ बोलता रहा कि काम करते समय इसके चोट लगी है। दामाद ने उसे दवा भी नहीं दिलवाई। बेटी मनदीप की शादी को 11 वर्ष हो चुके थे। बलजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।2 बच्चों से छिना मां का सायामनदीप कौर के भाई जगदीप सिंह ने कहा कि कई बार जीजा सुखपाल बहन से मारपीट करता था। कई बार तलाक की धमकी देता था। मनदीप के दो बच्चे है। बेटी 9 वर्ष और बेटा 5 वर्ष का है। इस समय सुखपाल फाइनांस कंपनी में काम करता है।दिवाली पर मिलने गया था भाईजगदीप ने कहा कि जब वह दिवाली ते मौके पर बहन को मिलने गया था तो वह बेड पर लेटी थी। उसने जीजा सुखपाल से पूछा कि बहन की तबीयत को क्या हुआ तो जीजा ने कहा कि उसने दिवाली का काम ज्यादा कर लिया इस कारण उसके सेल डाउन हो गए।बहन की मौत ओसवाल अस्पताल में हो गई। परिवार के सदस्यों ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल से बिना डॉक्टरों की मर्जी के दामाद सुखपाल मनदीप को लेकर ओसवाल अस्पताल गया था। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि दामाद सुखपाल पर कत्ल का मामला दर्ज किया जाए। खन्ना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मुताबिक रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.