कचरा संग्रहण केंद्र में लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 11, 2022 कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत 15 ब्लॉक स्थित कचरा संग्रहण केंद्र में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना तत्काल 112 और सीएसईबी चौकी पुलिस के साथ दमकल वाहन को दी गई. यह भी पढ़ें सुशासन तिहार में दिखी CM विष्णुदेव साय की दरियादिली…… May 9, 2025 ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर… May 9, 2025 आग की लपटें इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे कचरा संग्रहण केंद्र के पाश फैलने लगी. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका प्रयास जारी है. नगर निगम सीएसईबी की दमकल वाहन मौके पर है. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया होगा ऐसा प्रतीत होता है. Share