उन्नाव: उन्नाव के अंबिकापुरम में देवी जागरण का आयोजन किया गया। जहां प्रख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की झलक पाने को प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारी भीड़ होने के कारण आयोजकों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जागरण के दौरान वरिष्ठ जनों को सम्मानित भी किया गया।पालिकाध्यक्ष रंजना गुप्ता, प्रतिनिधि राजेश गुप्ता गोल्डी ने अंबिकापुरम में विशाल देवी जागरण का आयोजन कराया। लखबीर सिंह लक्खा के सुरों का जादू और उनके मुखाबिंदु से मां की महिमा का गान सुनने के लिए शाम से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। रात के समय गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान लखबीर सिंह लक्खा ने जैसे ही माइक पकड़ कर मां के जयकारें लगाये। वैसे ही उनकी झलक पाने के लिये भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ ने उनके साथ माता के जयकारे लगाये। जिसके बाद उन्होंने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, शेर पे सवार होके आजा शेरावाली, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी गीतों पर श्रद्धालु झूमने लगे।उन्नाव में देवी जागरण का आयोजन।सुबह तक डटी रही भीड़अन्य कालाकरों ने भी एक से बढ़कर एक देवी गीत भजन की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। लक्खा और उनकी टीम के गायक कलाकारों को सुनने के लिए भीड़ तड़के तक डटी रही। इससे पहले आयोजकों ने वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया।ये लोग रहे मौजूदमुख्य अतिथि पंकज गुप्ता के अलावा, विधायक आशुतोष शुक्ला, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, केडी त्रिवेदी, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता, मिन्टू वर्मा, रानूू सक्सेना, दुर्गेश श्रीवास्तव, राजन, छोटू, विजय आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.