मध्यप्रदेश के रीवा में एक बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग जख़्मी बताए जा रहे हैं, घायलों में से 20 लोगों को इलाज के लिए यूपी के प्रयागराज ज़िले एक अस्पताल ले जाया गया है, एसपी रीवा नवनीत भसीन ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी और बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के हैं, रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया, ‘‘ये बस हैदराबाद से आ रही थी. सुहागी घाटी पर ये बस एक ट्रक से टकराई. ऐसा लग रहा है कि ट्रक की उसके आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हुई जिसके चलते उसने ब्रेक लगाया होगा और तब बस उससे टकराई. बस अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक में घुस गया था जिससे बस के केबिन और आगे की सीटों में बैठे लोगों की मौत हुई है. बहुत सारे लोग घायल हुए हैं.‘’ उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए. क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया. करीब 40 लोगों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि बस में सवार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई है वह भी सामने से क्षतिग्रस्त लग रहा है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि ट्रक का एक्सीडेंट भी हुआ होगा. फिलहाल ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की तलाश की जा रही है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है.’’