बागपत: रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिनों की पैरोल पर आया संत गुरमीत राम रहीम बागपत के बरनावा आश्रम में है और आश्रम में सत्संग तो नहीं हो रहा है लेकिन राम रहीम वर्चुअली प्रवचन दे रहा है और अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है।आज हुए वर्चुअली कार्यक्रम का एक वीडिओ आश्रम से जारी किया गया है, जिसमें हरियाणा के हिसार में कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए आशीर्वाद दे रहा है। कार्यक्रम में हरियाण विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवार, हिसार की मेयर मलिका सरदाना व हिसार के डीएसपी को राम रहीम ने आशीर्वाद देता नजर आया है।बोला- युवाओं को नशे से बचाएंराम रहीम ने कार्यक्रम में पहुंचे गांवों के सरपंचों, जिला पंचायत सदस्यों से अपील कि है कि युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है, इसलिए गांवों में लोगों को शराब व ड्रग्स से दूर रहने के लिये जागरूक करें, ताकि लोगों को नशाखोरी से बचाया जा सके।15 अक्टूबर को आया था बरनावा आश्रम15 अक्टूबर को गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद बागपत के बरनावा गांव अपने आश्रम पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई इस बार राम रहीम दिवाली बरनावा आश्रम में ही मनाएंगे जिसको लेकर अनुयायियों में खुशी का माहौल है।राम रहीम के वर्चुअल कार्यक्रम को देखने के लिये हरियाणा के बीजेपी नेता, पुलिस अफसर व मेयर।वर्चुअल देखने को जुटे हरियाणा के नेता-पुलिस अफसर व मेयरराम रहीम ने अपने आश्रम से वर्चुअल कार्यक्रम में भक्तों को आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद लेने के लिए बीजेपी नेता, पुलिस अधिकारी, मेयर व अन्य वीवीआइपी पर्सन जुड़े। कुछ लोग गुरमीत राम रहीम की पैरोल को सियासत से जोड़कर देख रहे हैं। पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम अपने बागपत के डेरा बरनावा आश्रम में है। जहां से वह वर्चुअल कार्यक्रम कर वह उसे मानने वाले लोगों से जुड़ रहा है।बरवाना आश्रम से वर्चुअल कार्यक्रम करता राम रहीम।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.