शिवराज पाटिल के ‘गीता में भी जिहाद की बात’ वाले बयान पर भाजपा का निशाना देश By Nayan Datt On Oct 21, 2022 0 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि जिहाद की बात सिर्फ़ क़ुरान शरीफ़ में नहीं बल्कि गीता में भी है, शिवराज पाटिल के इस बयान ने विवाद छेड़ दिया है और अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। शिवराज पाटिल ने ये बयान गुरुवार को एक किताब के विमोचन के दौरान दिया। शिवराज पाटिल ने कहा, “कहा जाता है कि इस्लाम धर्म के अंदर जिहाद की बहुत चर्चा है. लेकिन गीता और जीसस में भी जिहाद है. जब मन के स्वच्छ विचार कोई अगर समझता नहीं है, तब शक्ति का उपयोग करने को कहा जाता है. ये सिर्फ़ कुरान शरीफ़ में नहीं है. गीता के अंदर श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन से जिहाद की ही बात कही थी.” शिवराज ये भी कह रहे हैं कि ये बात ईसाइयों ने भी लिखी है. अगर सबकुछ समझने के बावजूद कोई हथियार लेकर आ रहा है, तो आप भाग नहीं सकते हैं, उसको आप जिहाद भी नहीं कह सकते हैं. ये तो नहीं होना चाहिए, हथियार लेकर समझाने की बात नहीं होनी चाहिए.” 0 Share