बेगूसराय में शौच के लिए निकले डीलर अरुण सिंह को चाकू और भाला से गोदकर की हत्या देश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के पबड़ा गांव में 65 वर्षीय डीलर अरुण सिंह की बदमाशों ने चाकू व भाला से गोद- गोदकर हत्या कर दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक सुरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र था। पुलिस ने गुरुवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह मृतक शौच के लिए दरवाजे से उठकर बाहर निकला था।उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। यह भी पढ़ें भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान मिशन ‘गगनयान’ कब होगा लॉन्च?… Oct 15, 2025 दिल्ली में पटाखे बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हरी… Oct 15, 2025 इससे भी मन नहीं भरा तो नुकीला भाला से गला व सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मृतक के पैर से लेकर सिर पर दर्जनों गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। घायल अरुण सिंह की चीख पुकार सुनकर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मंझौल ओपी अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। Share