इंदौर भारतीय जनता पार्टी के समर्पण निधि अभियान में बीजेपी के कद्दावर नेता मोहन सेंगर ने 2 लाख 51 हजार किये भेंट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 10, 2022 इंदौर भारतीय जनता पार्टी के समर्पण निधि अभियान में बीजेपी के कद्दावर नेता मोहन सेंगर ने 2 लाख 51 हजार किये भेंट बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को 2 लाख 51 हजार रुपये का दिया चेक, यह भी पढ़ें ‘इतनी देर तक कहां थे तुम…’, आधी रात को वापस लौटे पति से किया… Jul 2, 2025 ग्वालियर: 9 दिन में 9 बार धंस गई नई सड़क… 15 दिन पहले हुआ था… Jul 2, 2025 वही बीजेपी नेताओं के साथ उदल सेंगर सहित अन्य नेता भी थे उपस्थित , अभी तक कि सबसे अधिक समर्पण निधि सोपी, बीजेपी नेता मोहन सेंगर ने। Share