मध्यप्रदेश के नए डीजीपी पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जहांगीराबाद थाने का औचक निरीक्षण किया.
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. बुधवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने जहांगीराबाद थाने (inspection of the Jahangirabad police station) का औचक निरीक्षण किया. अचानक डीजीपी के पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद थानों में किस तरीके से कामकाज किया जा रहा है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का क्या मास्टर प्लान है इन सब के बारे में जानकारी ली. उन्होंने थाने के माल खाने, हथियार ग्रह और रजिस्टर में होने वाली एंट्री का भी निरीक्षण किया. साथ हीहाल में हुई घटनाओं की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- दिशा समिति की हुई बैठकः निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर सांसद ने जताई नाराजगी, अधिकारियों ने दी ये सफाई
वहीं अचानक डीजीपी सुधीर सक्सेना के थाने में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई. डीजीपी ने टीआई समेत सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करने की बात कही.