परीक्षा शुल्क माफी के फैसले का युवाओं ने किया स्वागत, प्रदेश सरकार का जताया आभार… छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 9, 2022 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्तुत करते हुए प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है. स्थानीय युवाओं के लिए व्यापम और पीएससी की परीक्षा फीस खत्म कर दिया है. इस फैसले का युवाओं ने स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार का आभार जताया है. यह भी पढ़ें लड़का कर रहा था दूसरी शादी, गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के मोबाइल… May 10, 2025 पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार, आगबबूला हुआ पति, सिर पर… May 10, 2025 डीएड बीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह सराहनीय फैसला है. इससे बेरोज़गार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. इस कदम के लिए संघ हमार कका का आभार प्रकट करते हैं. साथ ही जो आरोप लगते आए हैं कि परीक्षा के नाम पर पीएसी और व्यापम मोटी रक़म कमाते हैं, उसका जवाब है. राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू ने कहा कि इस फ़ैसले का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा. फ़ैसला स्वागतयोग्य है. आर्थिक तंगी में दबे बेरोजगारों के लिए रास्ता खुला है. फार्म भरने के लिए पैसे का बाधा नहीं होगा. Share