नशे के लिए पैसे ना देने पर नशेडियों ने मारा चाकू, गाड़ी में भी की तोड़फोड़ मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर। शहर में नशेडियों का आतंक और चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात भी गुंडों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक को चाकू मारा और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई। यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी भोला पिता श्याम चौहान निवासी नारायण पटेल का बगीचा ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात 9:30 बजे वहां सूर्य देव नगर के खाली मैदान से एक्टिवा से जा रहा था तभी आरोपी सुल्तान अभय और अभिषेक चौहान ने रोका और शराब पीने के लिए ₹500 मांगे नहीं दिए तो तीनों ने गालियां देते हुए मारपीट की फिर दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और अभिषेक ने उस पर चाकू से हमला किया और जाते-जाते एक्टिवा में तोड़फोड़ की और धमकी देकर फरार हो गए । द्वारकापुरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। Share