इंदौर। बाणगंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक महिला को बदमाश से उधारी के पैसे मांगना महंगा पड़ा। आरोपी ने अपने दो भाइयों के साथ महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाणगंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले कादंबरी नगर में रहने वाली उषा बाई ( परिवर्तित नाम ) की रिपोर्ट पर आरोपी शिव कुमार पिता नारायण चंदेल निवासी भागीरथपुरा और उसके दो अन्य भाइयों के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादी उषा बाई ने पुलिस को बताया कि उसने 2 साल पहले शिवकुमार को 80 हजार रुपए उधार दिए थे सोमवार शाम को वहां पैसे लेने उसके घर पहुंची तो शिवकुमार ने पैसे देने से इंकार कर दिया और फिर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा इसी दौरान उसके दो भाई भी आ गए और फिर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया उसने शोर मचाया तो आरोपी धमकी देकर भाग गए।
यह भी पढ़ें
*युवती को किया ब्लैकमेल*
शहर में भले ही पुलिस कितने भी दावे कर ले लेकिन महिला अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे ही एक मामले में बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी आदर्श यादव उम्र 30 साल निवासी गोडबोले कॉलोनी अन्नपूर्णा ने सोमवार शाम 5:00 बजे सत्य साईं चौराहा से बीसीएम हाइट्स से उसका पीछा किया और रोककर अश्लील हरकत की और पैसे की मांग की नहीं देने पर ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी देकर फरार हो गया। लसूड़िया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।