*ड्राइवर को चाकू मार लाखों रुपए से भरा कंटेनर लेकर बदमाश फरार*
यह भी पढ़ें
इंदौर। देर रात एरोड्रम थाना अंतर्गत बिजासन वाले मार्ग पर केरल जा रहे कंटेनर को बाइक सवार बदमाशों ने रोका और ड्राइवर को चाकू मारकर कंटेनर लेकर फरार हो गए। कंटेनर में एक करोड़ से अधिक के टायर रखे हुए थे। घटना से सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीतमपुर से केरल के लिए टायर लेकर निकला कंटेनर क्रमांक एनएल 01 क्यू 9327 के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि रात्रि 2:20 बजे वहां बिजासन रोड से गुजर रहा था तभी तीन बाइकों पर सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोका और कहा कि तुम एक्सीडेंट करके भागे हो मैंने मना किया तो तीनों ने चाकू से हमला किया और गाड़ी में बाइक रखकर बदमाश कंटेनर लेकर फरार हो गए । घायल ड्राइवर बदहवास अवस्था मे एरोड्रम थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। इस पर एरोड्रम पुलिस का अमला और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और 2 किलोमीटर तक कंटेनर का पीछा किया मगर पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि घटना के 4 किलोमीटर पहले ही क्लीनर गाड़ी से उतर गया था संभवत क्लीनर के साथियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। एरोड्रम पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।