हॉकी इंडिया ने अभ्यास शिविर के लिए 28 सदस्यीय टीम घोषित की खेल By Nayan Datt On Mar 8, 2022 हॉकी इंडिया ने एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की अंतिम चरण की तैयारियों के लिए सोमवार को 28 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी। एक अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए चार सप्ताह का अभ्यास शिविर मंगलवार को शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा जिसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। यह भी पढ़ें मोहम्मद सिराज ने अपने ही खिलाड़ी की इस जानवर से की तुलना,… Jul 5, 2025 हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी… Jul 4, 2025 हॉकी इंडिया ने एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की अंतिम चरण की तैयारियों के लिए सोमवार को 28 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी। एक अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए चार सप्ताह का अभ्यास शिविर मंगलवार को शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा जिसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने आखिरी चरण की तैयारियों के बारे में कहा, ‘‘खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जूनियर महिला विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ‘टीम पिछले कुछ सप्ताह से बेंगलुरु में शिविर में है और अब वह अंतिम चरण की तैयारियों के लिये भुवनेश्वर जाएगी।’’ Share