बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग लेंगे सात-फेरे मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 यार मोड़ दो, और तेरी यारी जैसे कई सुपरहिट गाने ऑडियंस को देने वाले लोकप्रिय सिंगर और बिग बॉस फेम मिलिंद गाबा को लेकर एक खास खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो मिलिंद गाबा जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों की शादी अप्रैल में होगी और रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की शादी का फंक्शन लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। इसी के साथ इन दोनों की शादी पंजाबी और जाट रीति-रिवाजों के साथ होगी। यह भी पढ़ें पिता बनने के बाद कितनी बदली जिंदगी? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने… Aug 29, 2025 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे… Aug 28, 2025 इन दोनों की शादी दिल्ली एनसीआर में होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अलग-अलग जगह पर वेन्यू बुक किए गए है। इन दोनों की सगन सेरेमनी 11 अप्रैल को होगी और उसके बाद दोनों की 13 अप्रैल को धूमधाम से कॉकटेल पार्टी होने वाली है। इसके बाद प्रिया बेनीवाल की मेहंदी की रस्म 15 अप्रैल को होगी और अगले दिन दोनों की पंजाबी और जट रीति-रिवाजों के साथ शादी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की शादी में कई पंजाबी सिंगर्स सामने आने वाले हैं। Share