भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिड्बी) ने 100 पदों पर निकाली भर्ती, 24 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन लाइफ स्टाइल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिड्बी) ने सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा हाल ही में जारी सिड्बी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार, जनरल स्ट्रीम में ग्रेड ए के इन पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी। पदों की संख्या : 100 आवेदन शुरू होने की तारीख : 4 मार्च 2022 आवेदन की आखिरी तारीख : 24 मार्च 2022 पद अनारक्षित वर्ग : 43 पद यह भी पढ़ें महिला ने 4 महीने में कम किया 25 किलो वजन, बस रात को करती थी… Aug 31, 2025 फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे… Aug 29, 2025 पिछड़ा वर्ग : 24 पद अनुसूचित जाति : 16 पद अनुसूचित जनजाति : 7 पद ईडब्ल्यूएस : 10 पद ऐसे करें आवेदन उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sidbi.in पर विजिट करना होगा। फिर करिअर सेक्शन में जाना होगा। जहां निर्धारित तारीख पर भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड का लिंक और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दोनों एक्टिव किए जाएंगे। सैलरी- जनरल स्ट्रीम ग्रेड ए पदों के लिए निर्धारित स्केल के मुताबिक सैलरी दी जाएगी जो 70 हजार रुपये प्रतिमाह से शुरू होगी। Share