हंस एफसी ने दिल्ली महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता खेल By Nayan Datt On Mar 6, 2022 नई दिल्ली। हंस वुमैन एफसी ने दिल्ली महिला प्रीमियर लीग 2021-22 खिताब जीता है। हंस वुमैन ने खिताबी मुकाबले में सिग्नेचर एफसी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर यह जीत दर्ज की। दोनों टीमें तय समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। सिग्नेचर एफसी की ओर से भागवती जबकि हंस वुमैन एफसी की ओर से ज्योति ने गोल किया। इस मुकाबले की विजेता टीम को एक ट्राफी और 50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं उप विजेता को 25,000 रूपये की राशि मिली है। इस खिताब की जीत के साथ ही हंस वुमैन एफसी ने इंडियन वुमैन्स लीग के लिये प्रवेश हासिल कर लिया है। Share