Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए SpiceJet भी करेंगी मदद, चलाएगी स्पेशल फ्लाइट देश By Nayan Datt On Feb 28, 2022 स्पाइस जेट, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुडापेस्ट, हंगरी के लिए एक विशेष निकासी उड़ान संचालित करेगा। स्पाइस जेट की ओर से सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एयरलाइन इस विशेष उड़ान के लिए अपने बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करेगी। यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम… Aug 31, 2025 दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश… Aug 31, 2025 विमान दिल्ली से बुडापेस्ट के लिए उड़ान भरेगा और वापसी की विमान कुटैसी, जॉर्जिया के रास्ते संचालित होगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि स्पाइस जेट अधिक निकासी उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही है। Share