भाजपा ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 28, 2022 भोपाल: सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी की ओर कू एप पर शेयर किया गया है इसमें वायनाड से सांसद राहुल गांधी एक रैली को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। 8 सेकेंड के इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक सभा में चुनाव को लेकर कहते है कि अगले 6 महीने, एक साल में फिर किसी से पूछते है कि कितना समय है इलेक्शन में? पीछे से जवाब आता है 8 महीने में। भाजपा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 भाजपा मप्र की ओर से सोशल मीडिया एप कू पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर लिखा गया कि चुनाव कब है, ये इन्हें पता नहीं, लेकिन इसमें राहुल जी की कोई खता नहीं… उनका ध्यान है विदेश में, बेचारे फंसे पड़े हैं कांग्रेस में…। Share