अखिलेश का योगी पर वार, कहा- यूपी में क्या बाय बाय बाबा! उत्तरप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 चिल्लूपार। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी लगातार अपने विपक्षियों पर हमला बोल रही है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर वार किया है। अखिलेश यादव सीएम योगी के गढ़ में गए और कहा, यूपी में का बा, बाय बाय बाबा। वहीं, अखिलेश ने जनता से कहा कि बाबा सीएम ने आपको लैपटॉप नहीं बांटें क्योंकि वह खुद ही चलाना नहीं जानते। उनको तो स्मार्टफोन भी चलाना नहीं जानता। सपा मुखिया अखिलेश ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने उनकी एक तस्वीर देखी होगी, जिसमें वह पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम की ओर देख रही है। गौरतलब है कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर के चिल्लूपार में जनसंबोधन कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि जो सीएम आज के जमाने में लैपटॉप ना चला पाए, वो कंप्यूटर और स्मार्ट फोन की अहमियत न समझ सकते। Share