भीलवाड़ा: तोड़ने पर लोगों में आक्रोशभीलवाड़ा में गुरुवार सुबह सांगानेर कॉलोनी इलाके में भेरूजी के मंदिर की प्रतिमा टूटी हुई मिलने से प्रजापत समाज के लोगों ने अपना आक्रोश जताया। सुबह पूजा करने आए लोगों के मंदिर में प्रतिमा देखने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी व सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा भी पहुंच गए। और लोगों को शांत कराते इन नजर आए। सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सांगानेर कॉलोनी में प्रजापत समाज की ओर से भेरूजी का चबूतरा बना रखा है। यहां भेरू जी की प्रतिमा है। जिस पर समाज के लोग हमेशा पूजा पाठ करते हैं। यहां पर पूजा करने आए भोपाजी को भैरू जी की प्रतिमा टूटी हुई मिली। जिसके चलते गुरुवार सुबह समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और अपना आक्रोश जताने लगे। लोगों ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रतिमा तोड़ने का मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया है। और जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। साथ ही पुलिस चबूतरे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे कि तोड़फोड़ करने वाले की जानकारी मिल सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.