रक्षाबंधन और तीज पर्व पर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की डिमांड तो रेलवे ने 10 जोड़ी गाड़ियों में बढ़ाए एक्सट्रा कोच
बिलासपुर: अगस्त महीने में एक साथ कई पर्व आने वाला है, जिसके चलते ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। लिहाजा, रेलवे ने 10 जोड़ी गाड़ियों में एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को अब कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है।इस महीने ट्रेनों में अचानक से यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह से यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच गया है। इसके चलते यात्रियों में मारामारी की स्थिति बन गई है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही गाड़ियों में यात्रियों की डिमांड बढ़ने पर कंफर्म बर्थ की सुविधा देने के लिए पहल की गई। रेलवे प्रशासन ने जिन गाड़ियों में यात्रियों की डिमांड अधिक है, उसमें अस्थाई रूप से एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।अगस्त में आने वाले त्योहारमोहर्रम, रक्षा बंधन, हल षष्टी, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी सहित कई पर्व अगस्त माह में आने वाला है। यही वजह है कि डेढ़ से दो माह पहले तक पूरे अगस्त भर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई गाड़ियों में बुकिंग फूल हो गई है। अब सफर करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि रेलवे को ट्रेनों में एक्सट्रा कोच का इंतजाम करना पड़ रहा है।इन गाड़ियों में लगेंगे एक्सट्रा कोचगाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बिलासपुर 5 अगस्त से 31 और इंदौर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में कोरबा से 5 से 31 अगस्त और इतवारी से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में इतवारी 6 से 1 एक सितंबर और बिलासपुर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बिलासपुर से 5 से 31 अगस्त और रीवा से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 8 से 31 अगस्त और भोपाल से 10 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 5 से 31 अगस्त और भोपाल से 6 से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 5 से 31 अगस्त और अंबिकापुर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18756/18755 अंबिकापुर -शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अंबिकापुर से 6 से 1 सितंबर तक और शहडोल से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 15 से 30 अगस्त और भगत की कोठी से 18 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 18 से 27 अगस्त और बीकानेर से 21 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.