बूंदी: डॉक्टरों के उल्टा बच्चा बताकर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को बूंदी रेफर करने पर रास्ते में एंबुलेंस में ही नॉर्मल डिलीवरी हो गई।बूंदी जिले के देई सीएचसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने उल्टा बच्चा बताकर प्रसव पीड़ा से कराह रही राजीबाई माली की डिलीवरी करने से मना कर दिया और महिला को बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में एंबुलेंस 108 में ही नॉर्मल डिलीवरी के साथ प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया।चंदनपुरा निवासी प्रसुता राजीबाई माली को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन देई सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने डिलीवरी कराने की बजाय गर्भ में बच्चा उल्टा बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिस पर परिजनों ने डॉक्टरों से कहा कि सोनोग्राफी रिपोर्ट में बच्चा सीधा है, और उसकी नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है, लेकिन डॉक्टरों ने एक नहीं सुनी। गर्भवती महिला को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने सामान्य डिलीवरी से लड़के को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों के पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने से दोनों को बूंदी जिला मात्तृ एंव शिशु अस्पताल में भर्ती कराया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.