नजमा बेगम को सामान्य प्रशासन विभाग तो ऋषिकेस त्रिपाठी को मिली वित्त एवं लेखा विभाग की जिम्मेदारी, इन 10 पार्षदों के हाथ नगर सरकार
रीवा: रीवा नगर निगम के नवागत महापौर अजय मिश्रा बाबा ने गुरुवार को मेयर इन काउंसलिंग का गठन कर दिया है। बताया गया कि नजमा बेगम को सामान्य प्रशासन विभाग और ऋषिकेस त्रिपाठी को वित्त एवं लेखा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं आठ अन्य पार्षदों को लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात एवं परिवहन विभाग, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, शहरी गरीबी उपशमन विभाग शामिल है।इस तरह होंगी मेयर इन काउंसलिंग1. नजमा बेगम पार्षद वार्ड क्रमांक 33 को सामान्य प्रशासन विभाग।2. नीतू पटेल पार्षद वार्ड क्रमांक 15 को जल कार्य तथा सीवरेज विभाग।3.धनेन्द्र सिंह बघेल पार्षद वार्ड क्रमांक 06 लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग।4. रमा दुबे पार्षद वार्ड क्रमांक 31 राजस्व विभाग।5. ऋषिकेस त्रिपाठी पार्षद वार्ड क्रमांक 26 वित्त एवं लेखा विभाग।6. मनीष नामदेव पार्षद वार्ड क्रमांक 27 विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग।7. गुलाम अहमद पार्षद वार्ड क्रमांक 42 स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन।8. गायंत्री खंडेलवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 37 यातायात एवं परिवहन विभाग।9. सुफिया खान पार्षद वार्ड क्रमांक 41 योजना एवं सूचना प्राद्यौगिकी विभाग।10. आरती बक्सरिया पार्षद वार्ड क्रमांक 39 शहरी गरीबी उपशमन विभाग।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.