वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, महिला समूहों की हस्तनिर्मित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई
रावतभाटा: वनवासी कल्याण परिषद की ओर से भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारी पानी संयंत्र के जनरल मैनेजर वी वी उपाध्याय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।महिला जिला प्रमुख ओमा शर्मा ने बताया कि वनवासी कल्याण परिषद के माध्यम से क्षेत्र में स्थानीय महिलाओं की मदद के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से बनाएं पर्स, डायरी कवर, राखियां, डोर मेट सहित हस्त निर्मित कई सामग्री मौजूद थी। इस दौरान खरीदारी करने आई महिलाओं ने देश की सरहद पर तैनात सैनिक को अपना भाई मानते हुए एक राखी और राखी का संदेश भेजा।इस अवसर पर भारी पानी संयंत्र मैनेजर हरीश कुमार शर्मा, मनोज जातु लहक, सुशील कुमार, सौरभ पुरोहित, डीसी ओझा, राम किशन मित्तल, महेंद्र कुमार हाड़ा, संगठन मंत्री मुकेश चौहान भील, महिला समिति से संगीता पुरोहित, मनजीत कौर, अनुपमा साबर वाल, विष्णु कांत विजयवर्गीय, कामों पारीक, लाड धाकड़, अर्चना राठौड़, सरिता कुमारी, प्रमिला पुरोहित, प्रतिभा सोनी रेखा भांबी, राजकुमारी चौहान, आकांक्षा सोनी, मनीषा, नैना, बृजेश वैष्णव, भैयालाल, विक्रम सहित वनवासी कल्याण परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.