जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रसंघ चुनाव के ऐलान के बाद 100% सीटों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की गई है। जबकि इससे पहले 4 से ज्यादा लिस्टें निकाली जाती थीं। महाराजा कॉलेज में मैथ्स ऑनर्स और फिजिक्स ऑनर्स की जनरल कैटेगरी की कटऑफ 98.8% रही है। वहीं महारानी कॉलेज में जनरल कैटेगरी में मैथ्स के लिए 98% जबकि साइंस के लिए 97.20% कट ऑफ जारी की गई है। जबकि कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम पास कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 89.40% रही है।राजस्थान कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए जारी हुई कटऑफ लिस्ट।महारानी कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए जारी हुई कटऑफ लिस्ट।कॉमर्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए जारी हुई कटऑफ लिस्ट।महाराजा कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी पहली कटऑफ लिस्ट।कैटेगरीजनरलओबीसीएससीएसटीईडब्ल्यूएसएमबीसीपीएचमैथ्स ग्रुप96.8094.6091.6092.6092.8092.6064.60बायो ग्रुप94.8090.8088.6087.0089.5087.2060.20मैथ्स ऑनर्स98.8097.0094.0095.6095.4092.6089.40फिजिक्स ऑनर्स98.8097.4092.4094.2097.8098.4073.60केमिस्ट्री ऑनर्स95.8092.6085.6084.2092.4092.6073.60जूलॉजी ऑनर्स96.4093.8089.4092.0089.4096.2088.40बॉटनी ऑनर्स92.8089.6085.2079.0085.2082.2074.00बीसीए94.8092.2086.8079.2090.2087.4056.00राजस्थान की कॉलेजों एडमिशन पॉलिसीराजस्थान में इस साल भी कॉलेजों में एडमिशन 12वीं कक्षा के पर्सेंटेज के आधार पर होंगे, पर्सेंटाइल फॉर्मूले से नहीं।कॉलेज में एडमिशन के लिए भारतीय सेना, केन्द्रीय सशस्त्र बल के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के लिए 3% सीटें आरक्षित थी। इनमें अब राजस्थान पुलिस कर्मियों के बच्चों काे भी जगह मिलेगी।काेराेना की वजह से जिन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की माैत हुई है। उन्हें मिनिमम मार्क्स के आधार पर फ्री एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हॉस्टल की सुविधा भी फ्री मिलेगी।स्टूडेंट्स को पहले की तरह को-एजुकेशन कॉलेजों में छात्राओं काे 3% बोनस मिलेगा। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी चालू रहेगी।प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन के लिए आर्ट्स, कॉमर्स में कम से कम 45% और साइंस में कम से कम 12वीं में 48% नंबर लाने पर ही एडमिशन हाेंगे।मूल रूप से भारत के रहने वाले विदेशी बच्चों को भी राज्य के कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। जबकि मूल रूप से विदेशी छात्रों को इस बार एडमिशन नहीं मिल सकेगा।UGC के नियमों के अनुसार जो कॉलेज ऑनलाइन एजुकेशन के लिए माननीय नहीं है। उनकी डिग्रियों के आधार पर भी राजस्थान के कॉलेज में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.