उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर देश के प्रमुख 12 ज्योर्तिलिंग में से एक है।यहां भगवान महाकाल के दर्शन की कामना लेकर देश ही नही विदेश तक के भक्त पहुंचते है। बाबा महाकाल के ये भक्त अपनी ओर से सामग्री, सोना, चांदी के आभूषण भी अर्पित करते है। ऐसे ही एक विदेशी भक्त ने भगवान को चांदी का मुकुट अर्पित किया है।श्री महाकालेश्वर भगवान के प्रति श्रद्धा देशभर के श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशों में भी है। दर्शन के लिए गुरुवार को कनाडा निवासी श्रद्धालु तरणवीर सिंह महाकाल मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होने भगवान महाकाल के दर्शन पूजन कर बाबा महाकाल को 4.515 किलोग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। इस मुकुट की बनावट में चारो ओर नाग है वहीं मुकुट के शीर्ष पर चंद्रमा भी है। पूजन अर्चन के बाद मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चांदी का मुकुट प्राप्त कर दानदाता को श्री महाकाल का चित्र, प्रसाद, दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा के प्रभारी मनीष पांचाल ने मुकुट की रसीद प्रदान की।दान में आया चांदी का मुकुटदान से संचालित होते है मंदिर के अन्य प्रकल्पश्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित विभिन्न इकाईयों जिसमें चिकित्सा, गौशाला, मंदिर के लिए सामग्री, मंदिर के निर्माण कार्य के लिए भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धानुसार दान करते है। इसके साथ ही मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगांठ के अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद के लिए 25 हजार रूपए की राशि देकर भोजन करवा सकते है तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी के लिए 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवा सकते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.