बाड़मेर: पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार।बाड़मेर जिले की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने बाइक बाड़मेर व जोधपुर से चुराई थी। पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ करने के साथ अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। टीम बाइक बरामद करने में भी जुटी है।दरअसल, बाड़मेर शहर में बीते कई माह से बाइक चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है। चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले निवासी ने बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके चोर व बाइक की तलाश शुरू की थी।कोतवाल उगमराज सोनी के मुताबिक थाना स्तर पर टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की। टीम ने सिविल ड्रेस में संदिग्ध पर निगरानी रखी। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध गुमनाराम पुत्र तेजाराम निवासी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा को पकड़कर पूछताछ की गई तो अन्य सहयोगी के साथ चोरी की वारदात करना कबूल किया। पकड़े गए चोर ने बाड़मेर के शास्त्री नगर व जोधपुर के बॉम्बे मोटर्स सर्किल से एक-एक बाइक चोरी करना कबूल किया। चोर गुमनाराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चोर से अन्य साथी व अन्य बाइक चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।यह थी टीमकोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल इंद्रसिह, रावताराम, कांस्टेबल भरत कुमार, केसराराम, नखतसिंह, महिला कांस्टेबल मोहनी टीम ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.