क्राईम ब्रांच इंदौर ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 क्राईम ब्रांच इंदौर ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका, करीबन 80 जमानतदारो के नाम लिखी हुई ऋण पुस्तिका, राजस्व अधिकारियों के नाम व पद की अलग अलग 20 जिलो की कार्यालीन रबर की सील जप्त। गिरोह का मुख्य सरगना करीबन 10 वर्षो से नकली जमानतदार न्यायालय में पेश करने का काम कर रहा हैं व पूर्व में इसके विरुद्ध इंदौर शहर के थानों में उक्त संबंध मे प्रकरण दर्ज हैं। Share