जबलपुर: संस्कारधानी जबलपुर में आज पिता-पुत्र का रिश्ता तार-तार हो गया। यहाँ दर्शनी गाँव मे शराब के लिए रुपए नही दिए जाने से नाराज पुत्र ने अपने विकलांग पिता को खाट से बाँधकर जिंदा जला दिया। घटना में विकलांग पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने चंद घन्टो में ही गिरफ्तार कर लिया।सिहोरा थाना पुलिस ने बताया कि दर्शनी ग्राम में रहने वाले रामजी पटेल(65) विकलांग थे ज्यादा चल नही पाते थे। मंगलवार की देर रात जब वह घर पर खाट में सो रहें थे तभी उनका छोटा पुत्र आदेश(26) शराब के नशे में धुत होकर घर पहुँचा और विकलांग पिता से रुपए माँगते हुए मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने माँ कोरी बाई पहुँची तो कुल्हाड़ी लेकर माँ को भी वहां से भगा दिया।आरोपी पुत्र आदेश ने अपने पिता को कपड़े की रस्सी से बांधा और आग लगा दी। आग में अधिक झुलस जाने से रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका छोटा बेटा आदेश आए दिन शराब के लिए पैसों की मांग करता था। शराब की लत के कारण ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी थी। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में वह इस कदर धुत था की कुल्हाड़ी लेकर उसके पास भी दौड़ा अगर वह नहीं भागती तो आदेश उसकी भी हत्या कर देता।सिहोरा थाना के दर्शनी गांव में हुई जघन्य हत्या की वारदात की खबर सिहोरा थाना पुलिस को आज सुबह जैसे ही लगी तो एफ.एस.एल की टीम मौके पर पहुँची और जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही म्रतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पुत्र आदेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.