यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद शक्ति नगर में हालात दयनीय हो गए। यह क्षेत्र निचाई पर है, इस वजह से पूरे शहर का पानी ही यहां के लोगों को झेलना पड़ा। क्षेत्र की अधिकतर सड़कों व गलियों में ढ़ाई से तीन फीट तक पानी भर गया। गाड़ियां पानी में डूबी रही, वहीं दोपहिया वाहन तो चल ही नहीं पाए। सुबह से दोपहर तक ये हालात रहे।पानी निकासी का प्रबंध न होने से रोष जताते आप कार्यकर्ता।कमर तक भरा पानीयमुनानगर के शक्ति नगर में बुधवार को बारिश के पानी की निकासी न होने के चलते बारिश और गंदे नाले के पानी के बीच लोगों के वाहन और घोड़ा गाड़ी घुटनों से ऊपर तक डूबी रही। लोगों का आरोप है कि यहां पानी की निकासी के प्रबंध सही तरीके से नहीं किए गए। पूरे शहर का पानी इकट्ठा होकर लोगों के घरों में चला जाता है। पानी घर का कीमती सामान खराब कर देता है। इन रास्तों से गुजरने वाले वाहन भी बीच पानी में बंद हो जाते हैं। कई लोग वाहनों को धकेल कर रास्तों को पार करते हैं।बारिश के बाद शक्ति नगर की सड़कें पानी से लबालब हो गई।प्रशासन के खिलाफ करेंगे प्रदर्शनआप पार्टी के युवा नेता गगन ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से नगर निगम ने पानी निकासी के लिए जो नाले बनाए थे, वे ठप पड़े हैं। बारिश का पानी घरों में घुस कर सामान और गाड़ियों को खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर इस मुद्दे पर आवाज उठाएंगे।पानी भरने से दुकानदारों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हुई।मेयर घर की गली में पानी नहींउन्होंने कहा कि यहां से शहर के मेयर मदन चौहान का घर 100 मीटर और यमुना नगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का भी निवास स्थान केवल 200 मीटर की दूरी पर है। वहां पर पानी एकत्रित नहीं होता। लोगों ने कहा कि वे पूरे शहर का पानी अपनी कॉलोनी में झेलने को मजबूर हैं। कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.