पाली। पाली के सिरियारी थाना पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए तस्कर।कई किलोमीटर का सफर बाइक पर तय कर मारवाड़ में आकर मादक पदार्थ बेचने का सिलसिला जारी है। सिरियारी थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम अफीम का दूध व बाइक जब्त की। सिरियारी SHO हमीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 19 जुलाई की देर शाम को करमाल नाका पर नाकाबंदी कर राजसमंद की ओर से बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका। तलाशी ली तो उनके पास डेढ़ किलो अफीम का दूध मिला। इस पर चित्तौड़गढ़ जिले के मानपुरा (भदेसर) निवासी 26 वर्षीय बबलू पुत्र चम्पालाल जाट व देवजी का खेड़ा पतारिया (भदेसर) निवासी 22 वर्षीय राजू जाट पुत्र जीतमल जाट को गिरफ्तार किया। तथा उनके कब्जे से बाइक व अफीम का दूध जब्त किया। रिमांड के दौरान आरोपियों का अपराधिक रेकर्ड खंगाला जाएगा। उन्होंने अभी तक इस तरह की कितनी वारदातें की हैं ओर व अफीम के दूध की सप्लाई किसे देने जा रहे थे इसको लेकर पूछताछ की जाएगी।राजू गुजरात में बेचता था आइस्क्रीमपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजू गुजरात में आइस्क्रीम का ठेला लगाता था और बबूल गांव में खेती तो कभी मजदूरी का काम करता था। आइस्क्रीम के धंधे में ज्यादा आय नहीं होने से परेशान राजू ने बबूल को साथ लेकर मादक पदार्थों की तस्करी का काम शुरू किया। जिससे जल्द अमीर बन सके लेकिन पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ इस तरह के और कितने मामले दर्ज हैं। इसको लेकर संबंधित थाने से पुलिस जानकारी जुटा रही है।मेवाड़ से मारवाड़ आने का शार्ट कर रूटज्ञात रहे कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले काली घाटी से होते हुए मारवाड़ में एंट्री करते हैं। यहां से मारवाड़, जाडन होते हुए जोधपुर तक चले जाते हैं। वही दूसरा रास्ता देसूरी नाल का हैं। इस रास्ते से भी आरोपी पाली जिले में प्रवेश करते हुए आगे जोधुपर सहित अन्य जिलों की ओर निकलते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.