बांसवाड़ा: उदयपुर स्टेट हाइवे पर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और लोगों की भीड़।मयूर मिल के मजदूरों से भरी मिनी बस बुधवार सुबह टायर फटने के बाद एक पलटी खाकर पेड़ से अटक गई। गनीमत रही िक बस सड़क किनारे खड़े खजूर के मजबूत पेड़ पर जाकर अटक गई। इससे बस में सवार करीब 35 लोगों की जान बच गई। अन्यथा बस सीधे 50 फीट गहरी खाई में जाकर गिरती। हादसा उस समय हुआ जब, नाइट शिफ्ट की सवारियों को लेकर बस मयूर मिल लोधा से उदयपुर रोड होते हुए सुंदनी तालाब के किनारे पहुंची। सवा घंटे के सफर के बाद ड्राइवर के उल्टी साइड का टायर एकदम से फट गया। इसके बाद मिनी बस अनियंत्रित होकर एक पलटी खाई और दूसरी पलटी में जाकर पेड़ के सहारे सीधी खड़ी हो गई। चीख पुकार के बीच घायलों को महात्मा गांधी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार हुआ। सूचना पर जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा और SP राजेश कुमार मीणा, ADM ओपी बुनकर भी मौके पर पहुंचे। मामला लोहारिया थाना क्षेत्र का है।खाई से पहले खजूर के पेड़ से अटकी बस।पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे मयूर मिल लोधा से मजदूरों से भरी मिनी बस गनोड़ा तक जाने के लिए निकली। कुल 32 सीटर बस में करीब 35 सवारियां थी। यहां तालाब के मोड़ पर मिनी बस का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित मिनी बस पलटी खा गई। पलटी के बाद बस वहां खड़े पेड़ से अटक गई। घायलों को सुबह 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। किभी मजदूर के ज्यादा गंभीर होने की अभी सूचना नहीं है। अब तक 23 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल में भर्ती धायलों की कुशलक्षेम पूछते ADMहाइवे पर करीब एक घंटे तक बने रहे जाम के हालातदुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक उदयपुर हाइवे पर जाम के हालात बने रहे। हादसा देख यहां से गुजरते हर वाहन चालक ने ब्रेक लगाए। इसके चलते किनारों पर वाहनों की बड़ी कतारें लग गई। बाद में पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलाया। घटना के दौरान बस की स्टेपनी निकलकर खाई में जा गिरी।सड़क से पलटी खाकर खाई में पहुंची बस।दूसरे छोर पर था तालाबगनीमत इस बात की भी रही कि दुर्घटना स्थल के एक छोर पर खाई थी तो दूसरे छोर पर दलदली (कमल वाला) तालाब। अगर, गलती से टायर ड्राइवर साइड का फटता तो बस सीधे तालाब में जा सकती थी। बरसात के चलते तालाब भरा हुआ है। ऐसे में सवारी दलदली तालाब में फंसती तो उन्हें निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता। दुर्घटना में घायलों ने इस मौके पर भगवान का शुक्रिया अदा किया।घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा वाहन।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.