नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस मंगलवार सुबह 8 बजे से ही बाधित है। यमुना बैंक और इंद्रपस्थ के बीच मेट्रो काफी देरी से चलने की वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। माना जा रहा था कि कोई तकनीकी दिक्कत है। डीएमआरसी ने बताया है कि केबल चोरी की वजह से ऐसा हुआ हैं, रात को सर्विस बंद होने के बाद ही इस दुरुस्त किया जा सकता है।
डीएमआरसी ने कहा है कि इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच सुबह से ही मेट्रो सेवा बाधित है। वैशाली/नोएडा की ओर जाने वाले डाउन लाइन पर केबल चोरी के संदिग्ध केस की वजह से ऐसा हुआ है। डीएमआरसी ने कहा है कि रात में मेट्रो सर्विस बंद होने के बाद ही इस बहाल किया जा सकता है। चोरी का स्थान पता लगाने और तार बदलने में 3 घंटे का समय लगने की बात कही गई है।
ब्लू लाइन पर चल रही ट्रेनों में भी इस लेकर अनाउंस किया जा रहा है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों को जानकारी दी है। ब्लू लाइन पर सुबह यह दिक्कत उस समय आई जब लोग अपने दफ्तरों के लिए निकले थे। नोएडा को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ने वाले अति व्यस्त रूट पर सेवा बाधित होने से लोगों को ऑफिस जाने में देर हुई। बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को साझा किया है। ब्लू लाइन पर हाल के दिनों में कई बार खराबी आ चुकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.