टमाटर के भाव एक महीने में 29 फीसदी तक घटे व्यापार By Nayan Datt On Jul 20, 2022 देश में टमाटर और प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के सुखद परिणाम मिल रहे हैं। ये दावा किया है उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले एक महीने के दौरान टमाटर के भाव 29 प्रतिशत तकटमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य पिछले महीने की तुलना में 29 फीसदी तक कम हो गया है। सरकार के अनुसार टमाटर का औसत मूल्य बाजार में इसकी आवक सुधरने के कारण घटा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि मानसून की बारिश के कारण मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ी है। इससे कीमतों में राहत मिली है। मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि बाजार में प्याज की खुदरा कीमतें भी पिछले साल के मुकाबले नौ फीसदी तक कम हुईं हैं। ज्ञात हो कि प्याज और टमाटर भारतीय किचन में इस्तेमाल होने वाली दो अहम सब्जियां हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.