रेवाड़ी: हादसे के वक्त दोनों साथी हाईवे पर साइड में खड़े थे।हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक होटल के शेफ को इको गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के कोलिला जोगा निवासी ओमपाल दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रूद्ध पुल के पास एक होटल में बतौर शेफ कार्यरत था। बुधवार को वह अपने ही गांव के अमरसिंह उर्फ हांडा से मिलने उसकी दुकान पर गया था। अमर सिंह ने बावल में हरचंदपुर रोड पर बॉडी रिपेयरिंग की दुकान की हुई है।अमरसिंह और ओमपाल दोनों दिल्ली एसएस होटल में खाना खाने गए थे। वह सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से एक तेज रफ्तार इको गाड़ी आई और सीधे ओमपाल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गाड़ी चालक कुछ देर के लिए मौके पर रूका, लेकिन भीड़ बढ़ती देख चालक जयपुर की तरफ भाग गया।ओमपाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्राथमिक जांच में ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं फरार इको चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.