उदयपुर: उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में दो व्यापारियों को जान से मारने की धमकी के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बदमाशों ने फेक फ़ोटो का इस्तेमाल करके दो दुकानदारों को धमकी दी थी। जिस व्यक्ति का फ़ोटो भेजा गया वो उदयपुर का ही रहने वाला है। जो धमकी का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद खुद पुलिस के पास पहुंच गया।दरअसल धानमंडी थाना इलाके में 4 दिन पहले एक रेडीमेड व्यापारी और एक हेयर ड्रेसर्स को व्हाट्सएप्प के जरिये धमकी मिली। इसमें विदेशी नम्बर से दोनों को एक फोटो भेजा गया। मैसेज में लिखा कि तुम्हारा भी हश्र कन्हैया लाल जैसा ही होगा। तुम्हारी रेकी चल रही है और ये फोटो वाला युवक तुम्हारे आसपास ही है। धमकी का स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद युवक खुद पुलिस के पास पहुंचा।एसपी विकास शर्मा ने बताया कि फ़ोटो वाले युवक का आरोपियों या धामकीबाजों से कोई कनेक्शन नहीं है। ये सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से भभकियां दी जा रही है। एसपी ने बताया कि उदयपुर में धमकियों के मामले में अगल अगल थानों में मुकदमे दर्ज हुए है। शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 36 लोगों को गिरफ्तार जा चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.