आतंकी वित्तपोषण मामले का फरार आरोपी देवघर से गिरफ्तार छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Jul 20, 2022 छत्तीसगढ़ पुलिस ने आतंकवाद से जुड़े फंडिंग के एक मामले में कथित रूप से शामिल 41 वर्षीय एक व्यक्ति को झारखंड से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाले श्रवण कुमार मंडल रायपुर के खमतराय थाने में मामला दर्ज होने के बाद से 2013 से फरार था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आरोपी को मंडल को राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते , रायपुर पुलिस की अपराध रोधी और साइबर इकाई और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने झारखंड के देवघर जिले से गिरफ्तार किया है।एसएसपी ने कहा कि मंडल ने कथित तौर पर अपने बैंक खाते के जरिए आतंकी संगठनों सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े लोगों के खातों में कई लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.