राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की बात खेल By Nayan Datt On Jul 20, 2022 प्रधानमंत्री प्रमुख खेल आयोजनों से पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे बात करते हैं। पिछले साल उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ-साथ भारतीय पैरा-एथलीटों से भी बात की थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने वाले भारतीय दल से बातचीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सब से मिलने का मौका मिला। आप में से बहुत से लोग विदेशों में तैयारी कर रहे हैं। मैं भी संसद सत्र में व्यस्त हूं। आज 20 जुलाई है। खेल की दुनिया के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है। आज ‘इंटरनेशनल चेज डे’ है। यह दिलचस्प है कि जिस दिन राष्ट्रमंडल खेल शुरू होंगे उसी दिन तमिलनाडु में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी। भारत के खिलाड़ियों के पास दुनिया पर छा जाने का सुनहरा अवसर है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.