एक ही रात में 5 जगह चोरी की, पिकअप, बाइक, शराब की बोतलें चुराई, मंदिर की दानपेटी से 1 लाख रुपए ले भागे
उदयपुर: पुलिस ने चोरों की तलाश में बुधवार को कई जगह छापेमारी की।उदयपुर के बाहरी इलाकों में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही है। उदयपुर के सलूम्बर और सायरा थाना इलाके में चोरों ने हाथ साफ किए। बुधवार को सेरिया गांव में चोरों ने मंदिर से दान पेटी तोड़कर 1 लाख रुपए कैश चुरा लिए। चोरों को चोरी करते देख जब ग्रामीणों ने पीछा किया तो चोरों ने उनपर पथराव कर दिया। घटना के बाद सलूम्बर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पहले सायरा में भी चोरों ने रात में शराब के ठेके पर चोरी की थी।सेरिया में मंदिर की दानपेटी से चुराए एक लाख रुपए।कैश नहीं दिया तो शराब की बाेतलें चुराईयहां शराब के ठेके पर बदमाशों ने चार जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों का आतंक इस इलाके में लगातार बना हुआ है। ये चोर शराब ठेके के ताले तोड़ अंदर सोए हुए मोहन सिंह को डराकर शराब और नकदी की मांग करने लगे। मना करने पर मौके से शराब की आधा दर्जन बोतलें ले भागे। उसके बाद पास की ही दुकान के ताले तोड़कर दुकानदार से मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनकर भाग गए।2 बाइक और दुकान से सामान ले भागेइस दौरान एक व्यक्ति की पिकअप भी चोरों ने चोरी की। हालांकि बाद में उसे बायपास पर खड़ी कर भाग गए। इसके बाद चोरों ने पास के ही गांव से 2 बाइक चोरी की। वहीं एक दुकान से सारा सामान और नकदी ले भागे। दुकानदार का कहना है कि चोरी हुआ सामान लगभग एक लाख रुपए से ज्यादा का था। पिछले लम्बे समय से इस इलाके में चोर मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। मगर पुलिस उनतक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूंढ रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.