बिलासपुर। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है। रोजाना सतर्कता डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को जिले में 7171 को सतर्कता डोज लगाई गई है। वहीं अब रोजाना 10 से 12 हजार को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ स्वास्थ्य विभाग टीका लगाने में जुटा है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी स्वास्थ्य विभाग को साफ निर्देशित किया है कि जिले में रोजाना लगने वाले सतर्कता डोज की संख्या बढ़ाएं। रोजाना पांच से छह हजार टीकाकरण करने पर लक्ष्य की प्राप्ति समय पर नहीं किया जा सकती है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए संख्या बढ़ानी होगी।इसके अलावा टीम लगाकर नए केंद्र खोलकर और घर-घर जाकर लोगों को केंद्र तक लाकर उनका टीकाकरण किया जाए। वहीं, इस निर्देश के बाद बुधवार से जिले में और भी टीकाकरण केंद्र बढ़ाए जाएंगे। साथ ही मोबाइल टीम को घर भेजकर हितग्राहियों को केंद्र में लाकर उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सतर्कता डोज को सिर्फ 75 दिन के लिए निश्शुल्क किया है। ऐसे में जितने अधिक इससे लाभांवित होंगे, उतना ही तेजी से कोरोना महामारी खत्म हो सकेगा। इसलिए अभियान को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार ने दिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.