जयपुर। जयपुर के मुहाना थाना इलाके में ठेकेदार को काम का भुगतान नहीं हुआ तो उसने पत्नी के सामने ही तीन मंजिल से छलांग लगा दी। पिछले छह माह से जिस मकान को ठेकेदार बना रहा था। उसी से कूद कर जान दे दी। मृतक की पत्नी ने मकान मालिक सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।31 मई की को ठेकेदार राम निवास बैरवा ने पत्नी को परेशान होकर बताया कि मकान मालिक ने घर तो बनावा लिया, लेकिन वह पैसा नहीं दे रहा है। मजदूर रोज मजदूरी मांग रहे हैं। वह कब तक उन्हें टालता रहेगा। मालिक से पैसा मांगा तो वह गाली गलोच और मारपीट करने लगा। परेशान होकर ठेकेदार राम निवास बैरवा ने पत्नी के सामने तीन मंजिला मकान नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली।पीड़िता कैलाशी देवी ने इस मामले में कई बार मुहाना थाने के चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने विजय सिंह,अजीत सिंह,कुलदीप सिंह के खिलाफ मारपीट करने, पैसा नहीं देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर मुहाना थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की जांच एएसआई प्रेमचंद को दी गई है।तीन मंजिला मकान बनाया थाजांच कर रही मुहाना थाना पुलिस ने बताया कि मदरामपुरा इलाके में एक मकान के निर्माण के दौरान मकान मालिक ने विश्वास में लेकर एक एक कर तीन मंजिल का मकान बनवा लिया। ठेकेदार की पत्नी कैलाशी देवी ने पुलिस को बताया कि जो मकान पति बना रहे थे। वह भी वहीं बेलदारी का काम करती थी। पति मजूदरों को भुगतान करने के लिए लगातार रुपयों की मांग कर रहे थे, लेकिन मकान मालिक पहले तो टरकाता गया। उसके बाद काम जल्दी खिंचवा लिया। यह कहकर कि जेडीए वाले परेशान कर रहे हैं। काम भी जल्दी होता चला गया और भुगतान भी नहीं मिला।मजदूरों ने भी काम करने में आनाकानी शुरु कर दी। पति ने जब मकान मालिक से रुपयों की मांग की तो उन्होंने रुपया नहीं दिए। उल्टा मारपीट की। इसी से आहत होकर काम के दौरान ही पति तीसरी मंजिल से कूद गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.