आलीराजपुर: स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर यूथ पंचायत का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम शासकीय कॉलेज के आडिटोरियम में हुआ। इसमें जिले भर से विभिन्न स्थानों के युवाओं ने सम-सामयिक विषयों शिक्षा, उद्यमिता, कला, संस्कृति, खेल, जनजाति कल्याण सहित अन्य विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य अल्पना बारिया, प्रो. एसएन देवड़ा, जन अभियान परिषद के दीपक जगताप, खेल अधिकारी संतरा निनाम सहित अन्य वक्ताओं ने अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यूथ पंचायत के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला।जिला स्तरीय यूथ पंचायत के माध्यम से राज्य स्तर के युवाओं का चयन किया। इसमें कादूसिंह डूडवे, हुसैन तोमर, राजू मेढा, राजू नलवाया, अनिल बामनिया, सचिन मेढा, पंकेश भयडिया, ललिता सोलंकी, सविता सस्तिया, रंजीला जमरा, सारिका ढाकिया, राधा मकवाना का राज्य स्तरीय यूथ महा पंचायत के लिए चयन किया।आयोजन के तहत 21 जुलाई को अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जन्म स्थली चन्द्र शेखर आजाद नगर की माटी और जल संग्रहित करते हुए बाइक रैली भोपाल जाएगी। कलश को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा। कलश स्थापना समारोह के साक्षी प्रदेश भर के युवा यूथ महा पंचायत के माध्यम से साक्षी बनेंगे। जिला स्तरीय यूथ पंचायत से चयनित युवा 23 एवं 24 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय यूथ महा पंचायत में शामिल होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.