रांची में एक बार फिर से एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी सीएमएस के कर्मी एक करोड़ 72 लाख 77 हजार से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए। इस वारदात को उन्होंने 11 से 13 जुलाई के बीच अंजाम दिया है। इसका खुलासा सीएमएस कंपनी की तीन दिन की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। इस संबंध में सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनील सेन ने कस्टोडियन अमित कुमार मांझी, सुभाष चेल और ब्रांच मैनेजर अभिजीत कुमार पांडेय के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इसमें आरोप लगाया गया है कि ब्रांच मैनेजर की मिलीभगत से दोनों आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की। मगर सभी फरार मिले। रीजनल मैनेजर ने बताया कि कंपनी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको से राशि प्राप्त कर विभिन्न एटीएम में डालने का काम करती है। रांची के 36 एटीएम में अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल को राशि डालने के लिए कस्टोडियन बनाया गया था।
रीजनल ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि आरोपी अमित व सूरज बीते 14 जुलाई को अरगोड़ा स्थित कंपनी के कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जब दोनों से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। दोनों आरोपियों के घर भी कंपनी के लोग गए। मगर घर वालों को भी उनके बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कंपनी की ओर से दोनों कस्टोडियन के खिलाफ अरगोड़ा थाने में सनहा दर्ज कराया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.